कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए हिमाचल पूरी तरह तैयार : डॉ.राजीव सैजल

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए हिमाचल पूरी तरह तैयार : डॉ.राजीव सैजल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   20-06-2021

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां चल रही है।  हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.राजीव सैजल का कहना है कि दूसरी लहर के दौरान की गई तैयारी तीसरी लहर में काम आएगी। 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन की सवा 3 लाख डोज उपलब्ध है और केंद्र से एक-दो दिनों के भीतर ही 2.5 लाख डोज मिल जाएंगी और कुछ समय बाद वैक्सीन की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। 

 डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना मरीजों के लिए साढ़े 5 हजार बिस्तर की क्षमता है।  अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं है और जल्द ही प्रदेश के सभी प्रमुख अस्पतालों में पीएसए प्लांट लगाए जाएंगे, लिक्विड ऑक्सीजन की भी कमी नहीं है और वेंटिलेटर्स भी पर्याप्त मात्रा में हैं। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में कुछेक स्थानों पर कमी रही, लेकिन अन्य प्रदेशों की तुलना में हिमाचल में स्थिती ठीक रही।

13 मई को प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केसों की संख्या थी।  ये संख्या 40 हजार 18 पहुंच गई थी. 14 मई के बाद से प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आना शुरू हुई।