कोरोना के मद्देनजर सिरमौर में टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ 

कोरोना के मद्देनजर सिरमौर में टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   11-04-2021

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिए सिरमौर जिला में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीकाकरण महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष इंतजाम किए गए है।

इस विशेष अभियान के तहत टीकाकरण के लिए जिला भर में 80 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए है जिला मुख्यालय नाहन स्थित डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में आज अभियान के पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 

वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने इस बात पर खुशी जताई कि वेक्सीन लगवाने के लिए सिरमौर जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है लोगों ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला के दुर्गम क्षेत्रों को भी कवर किया जा रहा है जिससे दूरदराज क्षेत्र के लोग भी नजदीकी केंद्रों में वेक्सीन लगवा पाएंगे।

वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद वह खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि बिना किसी अफवाह के वेक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं और खुद को सुरक्षित रखें।