कोरोना का मामला आने के बाद जोगिंद्रनगर की 20 पंचायतें सील

कोरोना का मामला आने के बाद जोगिंद्रनगर की 20 पंचायतें सील

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 05-05-2020

एक ही टैक्सी में चालक समेत पांच लोग हिमाचल में आखिर कैसे दाखिल हो गए। प्रदेश और जिले के बॉर्डर पर क्या कोई चेकिंग नहीं हुई। जोगिंद्रनगर की द्रुब्बल पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं।

मामला सामने आने के बाद प्रशासन गाड़ी में सवार सभी लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है। उधर, द्रुब्बल पंचायत का तीन किमी एरिया कंटेनमेंट जोन में शामिल हो गया है।

पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इसमें वार्ड, 20 गांव और करीब 3300 की आबादी आती है। दो किमी क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। यहां धारा-144 बिना किसी छूट के लागू होगी।

पूरे गांव में गहन निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग प्रभावित क्षेत्र में टेस्टिंग तेज करेगा। पंचायत प्रधान मान सिंह ने बताया कि गाड़ी में चार लोग आए हैं।

इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है। उधर, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाई जा रही है। हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।