कोरोना के मामले आये तो बंद होगा स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी की एसओपी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 31-01-2021
हिमाचल प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूल एक फरवरी से खुल जाएंगे। वैसे तो स्कूल 27 जनवरी से खुल गए हैं व अध्यापकों ने स्कूल आना शुरू कर दिया है। लेकिन पहली फरवरी को विद्यार्थी भी स्कूल पहुंचेंगे व नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
स्कूल खुलने व नियमित कक्षाएं शुरू करवाने के बीच शनिवार को मंडी जिला में 41 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सबकी चिंता बढ़ी हुई है। इस पर शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण के मामले आने वाले स्कूलों को फिलहाल नहीं खोला जाएगा।
यदि किसी स्कूल में ज्यादा केस आते हैं तो प्रधानाचार्य या मुख्य अध्यापक अपने स्तर पर उन स्कूलों को बंद करने का निर्णय ले सकते हैं। इसकी सूचना उन्हें उप निदेशक शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को भी देनी होगी।
निदेशक उच्चत्तर शिक्षा डॉक्टर अमरजीत शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा स्कूलों में कल से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है।
कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले आने पर स्कूल को बंद कर दिया जाएगा, इस संबंध में उक्त स्कूल का मुखिया निर्णय लेने के लिए अधिकृत रहेगा। 27 जनवरी से स्कूल आ रहे स्टाफ ने प्लान तैयार कर लिया है।
जिन स्कूलों में ज्यादा विद्यार्थी होंगे, वहां दो शिफ्ट में कक्षाएं लगाने की भी व्यवस्था की गई है। सोमवार से पांचवीं व आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगेंगी। विद्यार्थी स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं होंगे।
विभाग ने ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प भी खुला रखा है।शिक्षा विभाग ने सर्दी जुकाम के लक्षण वाले छात्रों और शिक्षकों को स्कूल न आने की हिदायत दी है। उन्हें कहा गया है कि वह पहले अपना चेकअप करवाएं और घर पर रहकर नियमित आराम करें।
जब स्वस्थ होंगे तभी स्कूल आए ताकि संक्रमण न फैले। स्कूलों के साथ आईटीआई और तकनीकी संस्थानों में भी नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी, जबकि कॉलेज 8 फरवरी को खुलेंगे।