कोरोना काल में बेहतर सेवाएं देने के लिए रोटरी क्लब और ज़िओन कंपनी ने आशा वर्कर्स को पीपीई किट व ऑक्सीमीटर किए प्रदान
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 30-05-2021
कोरोना महामारी के दौरान आशा वर्कर्स ने फील्ड में अपनी बेहतर सेवाएं दी है। हालांकि यह कहना भी गलत नहीं होगा कि उन्होंने जान हथेली पर रखकर लोगों की सेवा की है।
यदि बात की जाए पांवटा साहिब की तो कोरोना संक्रमित मरीजों के घर पर आशा वर्कर के माध्यम से सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी प्रकार से रोटरी क्लब पांवटा साहिब भी निरंतर लोगों के बीच में सेवाएं प्रदान कर रहा है।
वे समय-समय पर लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को भी मास्क ओर सैनिटाइजर वितरित करते हैं।
इसी कड़ी में आज पांवटा साहिब में रोटरी क्लब परिवार ओर जिओन लाइफ साइंसेज कंपनी पांवटा साहिब एमडी सुरेश गर्ग और रानी गर्ग ने आशा वर्कर्स को पीपीई किट, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर, n95 मास्क, सैनिटाइजर तथा विटामिन सी की टेबलेट भेंट की।
वहीं रोटरी परिवार के प्रधान अरविंद सिंह मारवाह का कहना है कि आशा वर्कर्स इस महामारी के दौरान अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान कर रही है, तो ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनका भी खासा ध्यान रखें।
कोरोना संक्रमित मरीजों के घर पर जाकर सारी चीजें उपलब्ध करवाते हैं। इसी दौरान अरविंद सिंह मारवाह, सुरेश गर्ग, सेक्रेटरी कविता गर्ग, दमन कोहली, राकेश गर्ग मौजूद रहे।