कोरोना नियंत्रण में आने लगा तो अब बर्ड फ्लू ने बढ़ाई चिंता : सीएम
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 08-01-2021
बर्ड फ्लू से पनपे संकट का जायजा लेने शुक्रवार को धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने समीक्षा बैठक के बाद कहा कि कोरोना नियंत्रण में आने लगा है। लेकिन अब बर्ड फ्लू चिंता का नया विषय बनकर उभरा है। बर्ड फ्लू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित कर दिए हैं। पौंग बांध के आसपास के क्षेत्रों की पूरी निगरानी की जा रही है।
राज्य सरकार बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है। इससे पहले सीएम ने कैबिनेट सभागार में बर्ड फ्लू की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पशुपालन, वन्य प्राणी विभाग समन्वय के साथ बर्ड फ्लू के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तत्परता के साथ कार्य करें। बर्ड फ्लू की गंभीरता को देखते हुए पशुपालन विभाग ने पोल्ट्री के सैंपल भी आरडीडीएल जालंधर को जांच के लिए भेजे हैं।
बैठक के दौरान पशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम सिंह और वन्य प्राणी विभाग की अरण्यपाल उपासना पटियाल ने बर्ड फ्लू से बचाव पर आधारित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के करीब 1200 पॉजिटिव मामले हैं। इनमें कांगड़ा जिले के 300 संक्रमित मामले शामिल हैं।
15 दिसंबर के बाद कोरोना पॉजिटिव मामले कम होना शुरू हुए हैं, लेकिन अभी भी सभी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी है। कहा कि कोविड-19 के लिए टीकाकरण अभियान की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। निर्धारित निर्देशों के अनुसार ही टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जाएगा।
धर्मशाला में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास भारत सरकार की ओर से वैक्सीन की उपलब्धता हो चुकी है।
जल्द इस संक्रमण पर रोक लगाई जा सकेगी। उन्होंने धर्मशाला जोनल अस्पताल से कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की शुरुआत करते हुए कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है। उम्मीद है कि इससे हम इस संक्रमण पर काबू पा सकेंगे।
पंचायत चुनाव को लेकर सीएम ने कहा कि जिन प्रत्याशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ऐसे व्यक्ति चुनाव प्रचार नहीं कर सकते, जबकि लोकतंत्र में चुनाव से किसी को रोका नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि चुनावों में योग्य, कर्मठ प्रत्याशी चुनाव में जीतकर आगे आएं। सीएम ने कहा कि हालांकि पंचायत चुनाव पार्टी चिह्न पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन राजनीतिक दलों का प्रयास रहता है कि अधिकतर लोग उनकी विचारधारा के जीतकर आएं, जिससे सरकार को और मजबूती मिल सके।