कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में रहे चचेरे भाइयों को खुले में घूमने से रोका तो पीट दिया उपप्रधान
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 27-07-2020
कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में रहे चचेरे भाइयों को खुलेआम गांव में घूमने के लिए रोकना उपप्रधान और उसके भाई को महंगा पड़ गया। घूमने से रोकने वालों की जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार उपप्रधान रोशन लाल अपने भाई महेंद्र के साथ सोमवार सुबह उसके घर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें रविवार देर रात पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के ताऊ के लड़के मिले।
तीनों रविवार को पॉजिटिव व्यक्ति के साथ घूमते हुए देखे गए थे। उपप्रधान ने कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, इसलिए वह घर पर रहें। उपप्रधान के ऐसा कहते ही उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया और रॉड के साथ पीटना शुरू कर दिया।
जब उपप्रधान के भाई बीच-बचाव को आया तो उसके साथ भी मारपीट की। ग्रामीण उन्हें रोकने के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की कोशिश की। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।