कोरनो मामलों को देखते हुए वार्ड न. 15 के पार्षद ने इंद्रजीत सिंह ने 600 घरों को स्टीमर बांटने की मुहिम की शुरू 

कोरनो मामलों को देखते हुए वार्ड न. 15 के पार्षद ने इंद्रजीत सिंह ने 600 घरों को स्टीमर बांटने की मुहिम की शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  25-05-2021

कोरोना काल मे जहां स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों की मदद के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आ रहीं है। वहीं शिमला शहर के वार्ड नंबर 15 के पार्षद भी अलग-अलग तरीके से अपने शहर तथा वार्ड के लोगों की मदद के लिए तत्परता से कार्य करते रहते हैं। 

बीते कुछ दिन पहले भी उन्होंने वार्ड के गली मोहल्लों को भी सेंटेंस किया था तथा जब प्रदेश में कोरोना की पहली लहर प्रबल थी उस समय भी। कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए पी पी के मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण भी किया था। 

यही नहीं इंद्रजीत ने कोरोना लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों को भोजन सामग्री घर-घर जाकर वितरित की तथा बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को भी घर वापसी के लिए अपार सहयोग दिया। 

देश एवं प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी प्रबल है तब भी इंद्रजीत सिंह दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हुए आज उन्होंने अपने  वार्ड नंबर 15 में आज से बांटने का कार्य शुरू किया जिसके चले वह इस मुहिम के तहत 600 परिवारों स्टीमर देने का फैसला लिया।

वार्ड नंबर 15 के पार्षद इंद्रजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से देश एवं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर चरम सीमा पर चल रही है उसको मध्य नजर रखते हुए जन कल्याण के लिए अपने वार्ड के 600 परिवारों को घर द्वार जाकर स्टीमर देने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है जोकि घर घर जाकर लोगों को स्टीमर देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि लोग स्टीमर खरीद नहीं सकते परंतु उनका मानना है कि लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए तथा जिस तरह से कोरोनावायरस अधिक फैल रहा है। 

जिसके चलते लोगों को स्टीम लेनी चाहिए। स्टीम लेने से ही मेरे परिवार के लोग भी कोरोनावायरस ठीक हुए हैं तो क्यों ना अन्य लोगों को भी स्ट्रीमर दिए जाएं ताकि वह भी स्वस्थ रह सकें।