शिमला में लगी हिमाचल के विख्यात चित्रकार स्वर्गीय सनत चटर्जी के दुर्लभ चित्रो की प्रदर्शनी 

विख्यात चित्रकार स्वर्गीय सनत चटर्जी की बनाई गई पेन्टिंग को शिमला के गियेटी थियेटर मे प्रदर्शित किया गया है

शिमला में लगी हिमाचल के विख्यात चित्रकार स्वर्गीय सनत चटर्जी के दुर्लभ चित्रो की प्रदर्शनी 


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-04-2022

 

विख्यात चित्रकार स्वर्गीय सनत चटर्जी की बनाई गई पेन्टिंग को शिमला के गियेटी थियेटर मे प्रदर्शित किया गया है। भाषा व संस्कृति विभाग द्वारा गियेटी ड्रामेटिक सोसायटी के सौजन्य से स्वर्गीय चित्रकार के दुर्लभ चित्रों की पहली बार आम जनता के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है। तेरह दिवसीय इस प्रदर्शनी में राम भगवान के आदर्शो व जीवन पर आधारित चित्र दिखाए गए है।
 
राम नाम शीर्षक से इस प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय चित्रकार द्वारा बनाई गई पेंटिंग को हिमाचल के लिए एक धरोहर बताया। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय चित्रकार ने राम भगवान के जीवन व आदर्शों को दिखाती चित्रों की एक सीरीज बनाई है जिसमे 30 चित्र शामिल है और चित्रकार के निधन के बाद उनके पुत्र की पहल पर  ये प्रदर्शनी लगाई गई है।
 
 उन्होंने बताया कि इन चित्रों को नेचुरल आर्ट शैली में बनाया गया है और आज की पीढ़ी के लिए एक अमूल्य धरोहर है।