यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-04-2023
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 26 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। इनमें एक एसपी, छह एएसपी सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। सोमवार देर शाम जारी हुए तबादला आदेशों में आईपीएस अधिकारी मयंक चौधरी लाहौल स्पीति जिले के एसपी होंगे। वह इससे पहले एएसपी कांगड़ा का कार्यभार संभाले हुए थे। लाहौल स्पीति के एसपी मानव वर्मा को आईजी पुलिस हेड क्वार्टर शिमला लगाया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश पुलिस सर्विस काडर के 24 एएसपी और डीएसपी के भी तबादले किए गए हैं।
जारी आदेशों में कमांडेंट होमगार्ड कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी को एएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला , एएसपी स्टेट विजिलेंस पंकज शर्मा एएसपी सीआईडी शिमला, एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार एएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी, एएसपी सोलन अजय कुमार एएसपी स्टेट विजिलेंस बिलासपुर, एएसपी शिमला रमेश कुमार एएसपी बद्दी, पांचवीं बटालियन बिलासपुर के एएसपी नवदीप सिंह एएसपी शिमला, एएसपी स्टेट विजिलेंस बिलासपुर योगेश रोल्टा को एएसपी सोलन लगाया है।
डीएसपी सीआईडी शिमला अमित शर्मा को डीएसपी स्टेट विजिलेंस हेडक्वार्टर शिमला, डीएसपी बंजार खजाना राम डीएसपी प्रोजेक्ट सिक्योरिटी ऑफिसर बीबीएमबी, डीएसपी प्रोजेक्ट सिक्योरिटी ऑफिसर बीबीएमबी दुष्यंत सरपाल डीएसपी जुन्गा, डीएसपी द्वितीय बटालियन सकोह जसवीर सिंह डीएसपी प्रथम बटालियन बनगढ़, डीएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला कमल किशोर डीएसपी सीआईडी शिमला, डीएसपी शेर सिंह डीएसपी बंजार, डीएसपी तीसरी बटालियन पंडोह फिरोज खान डीएसपी नालागढ़ तैनात किए गए हैं। डीएसपी देहरा विशाल वर्मा को डीएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी, डीएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी अंकित शर्मा प्रथम बटालियन डीएसपी बनगढ़,
डीएसपी एसडीआरएफ मंडी रविंद्र कुमार डीएसपी रोहड़ू, डीएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी अनिल कुमार डीएसपी देहरा, डीएसपी पीटीसी डरोह लखबीर सिंह डीएसपी एलआर बद्दी , डीएसपी रोहडू चमन लाल डीएसपी फोर्थ बटालियन जंगलबैरी , डीएसपी फोर्थ बटालियन जंगलबैरी हेमराज डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू , डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर डीएसपी सलोनी ,
डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा मनीष चौधरी डीएसपी हेडक्वार्टर लाहौल-स्पीति और डीएसपी एलआर कुल्लू राजेश कुमार को डीएसपी हेडक्वार्टर कुल्लू लगाया गया है। इसके अलावा 2005 बैच के संदीप कुमार भारद्वाज और 2010 बैच के दिनेश कुमार के तबादलों के आदेश बाद में जारी होंगे। वहीं, 10 मार्च को हुए तबादला आदेशों में 2017 बैच के पुलिस अधिकारी अजय कुमार के डीएसपी चंबा से डीएसपी लाहौल स्पीति के आदेश रद्द किए गए हैं।