राहत : अब हिमाचल और बाहरी राज्यों में नहीं रोके जा सकेंगे गुड्स कैरियर के वाहन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-05-2020
अब हिमाचल और बाहरी राज्यों में गुड्स कैरियर के वाहन नहीं रोके जा सकेंगे। अगर कोई बाहरी राज्यों में गुड्स कैरियर के वाहन को रोकता है तो चालक 0177-2654185 नंबर पर फोन कर सकते हैं।
इस नंबर पर चालकों की शिकायतें दर्ज होंगी। प्रदेश सरकार ने हिमाचल और बाहरी राज्यों में जाने वाले ट्रक चालकों की सुविधा को कॉल सेंटर की सुविधा शुरू की है। इसके माध्यम से चालकों की परेशानी दूर की जाएगी।
इस नंबर पर ट्रक चालक व ट्रांसपोर्ट्स सुबह नौ बजे से शाम को सात बजे तक कॉल कर सकेंगे। कोरोना संकट के चलते प्रदेश व राज्य से बाहर गुड्स ट्रांसपोर्ट की आवाजाही जारी है।
प्रदेश में जरूरी खाद्य वस्तुएं पहुंच रही हैं। बाहरी राज्यों में जा भी रही हैं, लेकिन ट्रक चालकों को बाहरी राज्यों में कई तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है।
हाल ही में पंजाब में दो कांस्टेबल ने हिमाचल के ट्रक चालकों के साथ मारपीट की थी। हिमाचल सरकार ने मामले में पंजाब सरकार से बात की। इसके चलते दोनों कांस्टेबल को निलंबित किया गया।
ऐसे में परिवहन विभाग ने ट्रक चालकों की सुविधा के लिए कॉल सेंटर की सुविधा शुरू की है। इस पर शिकायत मिलने के बाद परिवहन विभाग निदेशक स्वयं बाहरी राज्यों के आयुक्त से बात कर समस्या का समाधान करेंगे।
लॉकडाउन के बीच प्रदेश और राज्य से बाहरी राज्यों में जाने वाले जरूरी सेवाओं वाले व अन्य ट्रक चालकों की सुविधा को कॉल सेंटर की सुविधा शुरू कर दी है।
इसमें ट्रक चालक सुबह 9 से शाम को 7 बजे तक फोन कर समस्या बता सकते हैं। इसका तुरंत समाधान होगा। - कैप्टन जेएम पठानिया, निदेशक परिवहन विभाग