पावंटा साहिब मुख्य बाजार में ज्वेलर्स की दुकान से महिलाओं नें चुराए दस लाख के गहने, शिकायत दर्ज.....
पांवटा साहिब में मानो चोरी अब आम किस्सा हो गया हो यही नही आये दिन मुख्य बाजरा से चोरी स्नेचिंग की खबरें सुर्खियां बटोरती रहती है। इसी कड़ी में मुख्य बाजार की एक ज्वेलर्स की दुकानदार से कुछ महिलाओं द्वारा तकरीबन एक लाख के गहने चोरी किये जिसके बाद स्थानीय ज्वेलर्स ने पांवटा पुलिस में शिकायत दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 24-12-2022
पांवटा साहिब में मानो चोरी अब आम किस्सा हो गया हो यही नही आये दिन मुख्य बाजरा से चोरी स्नेचिंग की खबरें सुर्खियां बटोरती रहती है। इसी कड़ी में मुख्य बाजार की एक ज्वेलर्स की दुकानदार से कुछ महिलाओं द्वारा तकरीबन एक लाख के गहने चोरी किये जिसके बाद स्थानीय ज्वेलर्स ने पांवटा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
शहर में पिछले लंबे समय से ज्वेलर्स की दुकानों पर चोरी के मामले सामने आए हैं। गत रोज पांवटा साहिब के विख्यात संजीव वर्मा की ज्वेलरी शॉप से अज्ञात महिलाएं लगभग ₹100000 के गहने चोरी कर आसानी से फरार हो गई।
इस चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है सिर्फ इतना ही नहीं जिस गाड़ी में वह आए थे वह भी सीसीटीवी में कैद हुई है जिस गाड़ी से यह महिला आई थी उसका उत्तराखंड का नंबर है और विकास नगर में यह गाड़ी देखी गई।
ऐसा भी संभव है कि इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले लोग आसपास के क्षेत्रों में किराए पर रहते हो और आसपास के शहरों में वारदातों को अंजाम देते हैं। वहीं इस बारे में संजीव वर्मा ने बताया कि उनकी दुकान में गत रोज पहले एक महिला आई। जिसने पैंडल्स देखने के लिए कहा वह खुद दुकान पर नहीं थे बल्कि उनका एक कारिंदा दुकान पर बैठा था।
उन्होंने बताया कि महिला ने अपने साथ बैठी दूसरी महिला को वह पेंडल पड़ी शातिरता के साथ पकड़ा है जो सीसीटीवी में भी कैद हुए है। पावंटा डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।