चोरों ने मंदिर से अष्टधातू की मूर्ति सहित लाखों के आभूषणों पर किया हाथ साफ

चोरों ने मंदिर से अष्टधातू की मूर्ति सहित लाखों के आभूषणों पर किया हाथ साफ

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   13-07-2020

सुन्नी में चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर से अष्टधातू की मूर्ति सहित लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ किया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले मंदिर में लगे सीटीटीवी कैमरे और इसके सिस्टम को भी चोरी कर ले गए। 

चोरी की यह वारदात माता भीमाकाली मंदिर में हुई है। यह मंदिर कढारघाट सड़क से करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर गानवी नामक स्थान पर है।

पुजारी गोविंद शर्मा की ओर से इस बारे में पुलिस थाना सुन्नी में शिकायत दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में पुजारी की ओर कहा गया है कि मंदिर से आष्टधातू सहित आभूषण चोरी पाए गए है। 

पुलिस के अनुसार मंदिर में हर सप्ताह शनिवार और रविवार को पूजा अर्चना होती है। इसके लिए शाम के पुजारी मदिर में पहुंचे।

पुजारी ने देखा कि मंदिर का ताला और कूंडा टूटा हुआ है। मंदिर के अंदर देखा तो वहां से अष्टधातू की मूर्ति सोने का हार, नथ, छड़ी, मुकुट सहित अन्य आभूषण गायब मिले।

चोर जिस अष्टधातू की मूर्ति को चुरा ले गए, वह करीब डेढ सौ साल पुरानी बताई जा रही है। चोरी किए गए सामान की कीमत तीन लाख से अधिक आंकी गई है।

चोरी की वारदात का पता न चले, इसके लिए चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे और इसके सिस्टम को भी अपने साथ ले गए। 

पुलिस की आरंभिक जांच में सामने आया है कि मंगलवार को कुछ स्थानीय लोग मंदिर में आए थे, उस समय मंदिर का ताला सुरक्षित था। साफ है कि चोरी की वारदात इसके बाद ही हुई है। 

चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर पर पुलिस मंदिर में पहुंची। बताया जा रहा है कि मंदिर एक सुनसान पहाड़ी पर है। इससे चोरों ने आसानी से मंदिर को निशाना बनाया।

उधर पुलिस ने मंदिर में चोरी को लेकर आईपीसी की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच चल रही है।