शिमला-परवाणू हाईवे पर बर्निंग ट्रेन बनी कार, गाड़ी सवार थे चार लोग 

हिमाचल के सोलन जिले में परवाणू बाइपास पर शनिवार दोपहर को चंडीगढ़ से सोलन आ रही एक कार मे अचानक आग लग गई। कार में 4 लोग सवार थे, जिन्होंने समय रहते कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई

शिमला-परवाणू हाईवे पर बर्निंग ट्रेन बनी कार, गाड़ी सवार थे चार लोग 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन      21-01-2023

हिमाचल के सोलन जिले में परवाणू बाइपास पर शनिवार दोपहर को चंडीगढ़ से सोलन आ रही एक कार मे अचानक आग लग गई। कार में 4 लोग सवार थे, जिन्होंने समय रहते कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। 

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को जीरकपुर-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर परमाणु टोल टैक्स बैरियर के पास चंडीगढ़ से आ रही डस्टर कार नंबर एचआर 49 डी  -6828 में अचानक आग लग गई थी। देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार में चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे। 

गनीमत रही कि लोगों ने उन्हें धुआं निकलने के बारे में बताया तो समय रहते सभी कार सवार सुरक्षित बाहर निकल आए और अपनी जान बचा पाए। घटना में किसी को कोई जानी नुकसान होने की सूचना नहीं है। 

चलती कार में आग लग जाने के कारण कार लगभग पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई। परवाणू से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौक़े पर आकर आग बुझाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार मे आग लगने के कारण का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। 

मौक़े पर पुलिस की टीम छानबीन करने पहुंची। बाइपास पर पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। जिसमें मुख्य वजह वाहन की तकनीकी खामी ही सामने आई है। हालाकि इस मामले मे जांच के बाद ही आग लगने का मुख्य कारण सामने आएगा।