पावंटा साहिब में मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का डीसी सिरमौर ने किया आगाज......
पावंटा साहिब में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स 2023 का आगाज हुआ। जिसमें उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने किया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए आयोजन का शुभारम्भ किया
यंगवार्ता न्यूज़ - पावंटा साहिब 21-01-2023
पावंटा साहिब में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय मास्टर्स स्पोर्ट्स 2023 का आगाज हुआ। जिसमें उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने किया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए आयोजन का शुभारम्भ किया, जबकि विशिष्ट अतिथि सरदार गुरजीत सिंह सैनी, निदेशक GNMP रहे,कार्यक्रम का आयोजन गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में किया गया।
इस दौरान उपायुक्त सिरमौर को शाल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। बता दे कि फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र तारूवाला में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरूवाला के प्रांगण में तथा बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन शिव मंदिर खेल परिसर बद्रीपुर एवं स्कॉलर होम विद्यालय के इनडोर खेल परिसर में आयोजित हो रही है।
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से एथलेटिक्स, बैडमिंटन,हॉकी, फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं में पुरुष एवं महिला टीमों की भागीदारी बढ़-चढ़कर होने की संभावनाएं बड़ी है। क्योंकि आयोजकों को इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न खिलाड़ियों के प्रतिवेदन एवं एंट्रीज सुनिश्चित कि है।
प्रधान राजेंद्र शर्मा ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले एथेलेटिक्स खेलों के लिए मंच नही होता था लेकिन अब यह मंच बन गया है,मास्टर स्पोर्ट्स का चयन इसलिए किया है ताकि उन लोगों को अवसर मिले जो खेलों में रूचि रखते है।
उन्होंने कहा कि खास तौर पर कॉलेज करने के बाद या तो जॉब में हम व्यस्त हो जाते है या शादी हो जाती है ऐसे में पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो जाते हैँ।
राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 20 साल से ऊपर के लोगों को यह प्लेटफॉर्म नही मिलता था लेकिन अब इन लोगों के लिए मंच बन गया है।
उन्होंने कहा कि मेस्ट्रो स्पोर्ट्स करवाने का यही मकसद के कि 60 साल तक के सभी लोग इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने यदि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी इंटरनेशनल मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि कि मास्टर स्पोर्ट्स एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन करवाना सरहानीय कदन है, और मास्टर गेम फेडरेशन के एथेलीट हुए जिसके बाद आज पावंटा साहिब में इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।
प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, वहीं टीम स्पर्धाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान अर्जित करने वाली टीमों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम, प्रधान राजेंद्र शर्मा सहित तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, एसडीएम पावंटा साहिब, त्रिलोकनाथ सिंह, महेंद्र सिंह राठौर, गुरनाम सिंह, अजय शर्मा, पंकज शर्मा, धनवीर सिंह तोमर, दीदार सिंह, रमेश कुमार, बब्बू कुमार एवं विपिन राठौर आदि उपस्थित रहे।