यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 23-11-2020
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने आज हरियाण के तीर्थ स्थल आदि बद्री में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से भेंट कर उन्हें मारकंडा नदी के चैनेलाईजेशन के कार्य के लिए धन की स्वीकृति के साथ शीघ्र केन्द्रीय स्वीकृति दिलवाने का आग्रह किया।
डा. बिन्दल ने शेखावत को एक पत्र सौंप कर चैनेलाईजेशन प्रक्रिया में अब तक हुए औपचारिकताओं का हवाला भी दिया। उन्होंने केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया से भी भेंट की और उन्हें भी मारकंडा चैनेलाईजेशन सम्बन्धी पत्र सौंपा।
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री को पत्र सौंपते हुए डा. बिन्दल ने कहा कि वह नाहन विधानसभा क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण मारकंडा नदी के चेनेलाईजेशन के लिए पिछले अनेक वर्षों से प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि मारकंडा नदी के कारण अत्यधिक भूमि कटाव हो रहा है और इसका चैनेलाईजेशन किया जाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इस दिशा मं डीपीआर बनाकर अनेकस्तरों पर उसका अप्रूवल करवाया गया है जिसे अंतिम रिपोर्ट के लिए केन्द्र सरकार को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मारकंडा चैनेलाईजेशन 105 करोड़ रुपये की परियोजना है जिसके तहत नदी का चैनेलाईजेशन करने से जहां भूमि कटाव रूकेगा वहीं एकत्रित जल सिंचाई और अन्य कृषि गैर कृषि कार्यों में प्रयोग में लाया जाएगा जिससे क्षेत्र के किसानों के उत्पाद में वृद्धि होने के साथ उनकी आर्थिकी में जबरदस्त सुधार होगा।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।