लॉक डाउन में डाक विभाग मंडी ने 1 लाख 6 हजार पेंशन धारकों तक पहुंचाई 45 करोड़ की राशि 

लॉक डाउन में डाक विभाग मंडी ने 1 लाख 6 हजार पेंशन धारकों तक पहुंचाई 45 करोड़ की राशि 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   04-05-2020

लॉक डाउन की स्थिति में डाक विभाग का मंडी मंडल अभी तक 1 लाख 6 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों तक 45 करोड़ की राशि पहुंचा चुका है। यह जानकारी डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक आरके चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। 

उन्होंने बताया कि मंडी मंडल के तहत मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पिति जिले आते हैं। इन तीन जिलों में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वालों की संख्या 1 लाख 21 हजार है। 

जिसमें से अभी तक 1 लाख 6 हजार पेंशनधारकों को उनके घर द्वार पर पेंशन सुविधा दी जा चुकी है। बाकी लोगों तक भी पेंशन पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है।

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की स्थिति में लोग अपनी पेंशन प्राप्त करने बाहर नहीं आ सकते थे, इसलिए सरकार के निर्देशों के तहत इन सभी को उनके घर द्वार पर पेंशन सुविधा मुहैया करवाई गई है। 

आरके चौधरी के अनुसार कुछ लोगों ने पेंशन लेने से इनकार कर दिया था लेकिन अब उन्होंने भी पेंशन के लिए आवेदन कर दिया है और इन लोगों तक भी पेंशन पहुंचाई जा रही है। 

चौधरी ने बताया कि डाक विभाग का कर्मचारी शहर से लेकर दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को घर द्वार पर पेंशन पहुंचाने में जुटा हुआ है ताकि लॉक डाउन की स्थिति में किसी को कोई परेशानी पेश न आए।