एसएफआई ने शिक्षा पर जीएसटी लगाने व छात्रवृत्ति बहाल करवाने के विरोध में किया प्रदर्शन 

एसएफआई ने शिक्षा पर जीएसटी लगाने व छात्रवृत्ति बहाल करवाने के विरोध में किया प्रदर्शन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   27-06-2020

एसएफआई शिक्षा पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने के फैसले के खिलाफ व छात्रों की छात्रवृत्ति बहाल करवाने की मांग को लेकर प्रदेश क जिला मुख्यालयों व ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में शिमला में डीसी आफिस के बाहर प्रदर्शन किया गया।

एसएफआई ने नए सत्र में कॉलेजों द्वारा विश्वविद्यालय को दी जाने वाली एफिलेशन, इंस्पेक्शन व कॉन्टिनुशन फीस पर 18 फीसदी जीएसलटी थोपने के निर्णय का कड़ा विरोध किया है। 

एसएफआई के राज्याअध्यक्ष रमन थारटा ने कहा कि शिक्षा राज्य की महत्वपूर्ण व अनिवार्य जिम्मेदारी है और ऐसे में पहले इस पर किसी भी प्रकार का कर नही होता था।

इसके पीछे वजह यह भी थी कि छात्र संगठन जीएसटी के आते ही शिक्षा को इससे मुक्त करने की मांग कर रहे थे। लेकिन इस बार सरकार कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट का बहाना लगाकर शिक्षा को महंगा करने पर तुली हुई है।