सद्भावना दिवस पर उपायुक्त डीसी राणा ने कर्मचारियों को दिलाई शपथ

सद्भावना दिवस पर उपायुक्त डीसी राणा ने कर्मचारियों को दिलाई शपथ

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   21-05-2021

आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर उपायुक्त डीसी राणा ने उपायुक्त कार्यालय  परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। 

हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।
 
उन्होंने कहा कि 21 मई को पूरे देश में आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को इस समाज विरोधी कार्यों से अवगत कराना है ।

इस दौरान सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, उपमंडल अधिकारी चंबा शिवम प्रताप सिंह, उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।