हिमाचल में क्रिसमस और न्यू ईयर पर पर्यटकों की उमड़ेगी भीड़, कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट

क्रिसमस और न्यू ईयर पर हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में जुटने वाली पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सरकार ने लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने के निर्देश

हिमाचल में क्रिसमस और न्यू ईयर पर पर्यटकों की उमड़ेगी भीड़, कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     23-12-2022

क्रिसमस और न्यू ईयर पर हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में जुटने वाली पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए सरकार ने लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को मुख्य सचिव से फोन पर बात कर व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कहा। 

उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर से एक जनवरी तक प्रदेश के पर्यटन स्थलों में सैलानियों का हुजूम उमड़ेगा। ऐसे में मास्क पहनने के साथ उचित दूरी रखने और अन्य कोरोना नियमों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने पुलिस से भी सहयोग करने की बात कही। 

उधर, स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को पर्यटन स्थलों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों में रैंडम सैंपल एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं।  मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से अपील की है कि वे कोविड नियमों का पालन करने के साथ अपने वाहनों को सड़क किनारे पार्क न करें।

पुलिस विभाग को प्रभावी यातायात प्रबंधन के लिए ड्रोन का उपयोग करने के निर्देश दिए। कहा कि भारी हिमपात वाले क्षेत्रों में पर्याप्त कार्य बल और मशीनरी तैनात की जाए। सुक्खू ने लोक निर्माण और स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।यात्रियों की सुविधा के लिए अटल टनल रोहतांग के आसपास वाहनों के सुचारु संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

पुलिस भी रात्रि गश्त बढ़ाए। शहरी निकाय स्ट्रीट लाइटें और बुनियादी सुविधाओं का उचित संचालन करें। सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों को भी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार रखा जाए। 

उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए चिह्नित पार्किंग स्थल योजना तैयार करने के निर्देश दिए। पर्यटन और अन्य विभागों को पर्यटकों की सुविधा के लिए अतिथि देवो भव: की भावना से कार्य करने को कहा।