टैक्स चोरों से राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने वसूला 20 लाख रुपये का जुर्माना : प्रितपाल सिंह
हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा सोलन जिला में पिछले 3 दिनों में टैक्स की चोरी करने वालों पर करीब 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 01-09-2022
हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा सोलन जिला में पिछले 3 दिनों में टैक्स की चोरी करने वालों पर करीब 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जानकारी के मुताबिक राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा बद्दी , बरोटीवाला और नालागढ़ क्षेत्र में नाके लगा कर गाड़ियों की चेकिंग की।
इस दौरान जीएसटी एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत अलग-अलग स्थानों पर गाड़ियों के ई वे बिल और कागजात चेकिंग की। इस दौरान सात ट्रकों में लदे सामान के ई वे बिल और अन्य बिल सही नहीं पाएं गए। जिसके चलते सात ट्रकों में लदे सामान आयरन स्क्रैप , पेपर , प्लाईवुड और सरिया आदि था।
इन ट्रकों में लदे सामान की कीमत करीब 53 लाख रुपये आंकी गई। इस पर जीएसटी एक्ट के अंतर्गत करीब 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। राज्य आबकारी एवं आबकारी विभाग बद्दी के उपायुक्त प्रितपाल सिंह ने बताया कि विभाग ने पिछले 3 दिनों में ई वे बिल की चेकिंग में गड़बड़ी पाए जाने के चलते सात ट्रकों से 20 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।
उन्होंने कहा कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा जीएसटी और अन्य टैक्स चोरी के मामले में शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन ट्रकों से जुर्माना वसूला गया है उसे बाकायदा सरकारी खजाने में जमा भी करवा दिया गया है।
इसी दौरान विभाग ने आबकारी अधिनियम 2011 के तहत भुरावाला में एक किराना की दुकान में दबिश दी जहां दुकानदार द्वारा देसी शराब अवैध रूप से बेची जा रही थी जिस पर आबकारी अधिनियम 2011 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
इस छापेमारी में विभाग के सहायक आयुक्त आबकारी सुरेश ठाकुर , जीवनलाल , बस्ती , पवन कुमार , सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी दीपचंद विजय , कुमार , नमन गौतम , बलवीर सिंह और पवन कुमार आदि शामिल थे। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी प्रितपाल सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा टैक्स की चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है जिसके तहत कार्रवाई अमल में लाते हुए विभाग ने सरकार के खजाने में 20 लाख रुपए की राशि जमा करवाई है।