समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली 9 हस्तियों को गायत्री पुरस्कार , महामंडलेश्वर दयानंद भारती ने किया सम्मानित
रेणुका जी गायत्री मंदिर के 38वें स्थापना दिवस पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 हस्तियों को गायत्री पुरस्कार से नवाजा गया
लाल सिंह शर्मा - रेणुका जी 01-09-2022
रेणुका जी गायत्री मंदिर के 38वें स्थापना दिवस पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 हस्तियों को गायत्री पुरस्कार से नवाजा गया। गायत्री मंदिर के संचालक एवं श्रीमत परमहंस महामंडलेश्वर दयानंद भारती ने बताया कि समाज सेवा व बेहतर कानून व्यवस्था के लिए डीसी सिरमौर आरके गौतम और एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल को गायत्री पुरस्कार दिया गया।
नाहन जेल में कैदियों के लिए गीता संदेश को पहुंचाने के लिए जेल सुपरिटेंडेंट नाहन सुनील कुमार , समाज सेवा के लिए हरिचंद चौहान एसडीओ पीडब्ल्यूडी बोगधार को गायत्री पुरस्कार से नवाजा गया। समाज के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए वार्ड सिस्टर सिविल हॉस्पिटल ददाहू प्रोमिला कश्यप को भी गायत्री पुरस्कार दिया गया।
हाटी आंदोलन की अलख जगाने वाले समाज सेवा के लिए मित्तर सिंह तोमर , अनिल कुमार , हाटी समिति सिरमौर अरुण शर्मा फौजी सैन धार बिरला व देवी चंद भूत पूर्व चेयरमैन जिला परिषद करनाल को गायत्री पुरस्कार दिया गया। सोलन की पत्रकार भावना ओबेरॉय को गायत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
श्री भारती ने बताया कि इन पुरस्कारों को देने का उद्देश्य समाज में लोगो व अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाना है। साथ ही उनके द्वारा किए गए कामों को प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढ़ाना हैं ये समारोह गायत्री मंदिर रेणुका मे ऋशि पंचमी के अवसर पर आयोजित किया गया।
याद रहे गायत्री मंदिर के संचालक हर वर्ष समाज में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों व पत्रकारो को गायत्री पुरूस्कार से समानित करते है।