जेओए आईटी पेपर लीक प्रकरण की एसआईटी ने शुरू की जांच, बाहर भेजा स्टाफ
जेओए आईटी पेपर लीक मामले की जांच के लिए विजिलेंस की एसआईटी हमीरपुर में कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में पहुंच गई है। पेपर लीक मामले की जांच के लिए विजिलेंस की चार टीमें ......
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 28-12-2022
जेओए आईटी पेपर लीक मामले की जांच के लिए विजिलेंस की एसआईटी हमीरपुर में कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में पहुंच गई है। पेपर लीक मामले की जांच के लिए विजिलेंस की चार टीमें बनाई गई हैं। इन चार टीमों में एक टेक्निकल टीम भी गठित की गई है।
मंगलवार को विजिलेंस के अधिकारियों की टीम दिनभर आयोग के कार्यालय में डटी रही। इस दौरान विजिलेंस की टीम पेपर लीक मामले को लेकर आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की।
मामले की जांच के लिए विजिलेंस के डीआईजी जी शिवा के नेतृत्व में दस अधिकारियों की एसआईटी गठित की गई है। एसपी विजिलेंस मंडी राहुल नाथ, एसपी विजिलेंस शिमला अंजुम आरा और एसपी विजिलेंस धर्मशाला बलबीर सिंह के अलावा चार एएसपी और तीन डीएसपी और निरीक्षकों को शामिल किया गया है।
हमीरपुर में चल रही जांच में सहायता के लिए एक टीम अलग से भी गठित की गई है। गौर हो कि विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को हमीरपुर में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जेओए आईटी पोस्ट कोड-965 का पेपर बेचने के अरोप में कर्मचारी चयन आयोग की महिला कर्मचारी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था।
विजिलेंस ने आरोपी महिला कर्मचारी के ससुराल के घर से लाखों रुपए की नकदी के साथ तीन प्रश्न पत्र भी बरामद किए हैं। इनमें तीन पेपर में जेओए आईटी पोस्ट कोड-965 के पेपर के अलावा दो और प्रश्न पत्र विजिलेंस की टीम को मिले हैं। विजिलेंस ने आरोपियों से अब तक कुल सात लाख 90 हजार 500 रुपये की राशि बरामद की है।
एडीजीपी विजिलेंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी का कहना है कि एसआईटी ने आयोग के कार्यालय में पहुंचकर पेपर लीक मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पेपर लीक मामले की जांच के लिए चार अलग अलग टीमें बनाई गई हैं। मामले को लेकर र्कमचारी चयन आयोग के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है।