कर्मचारी चयन आयोग: कंडक्टर और जूनियर ऑडिटर भर्ती परीक्षा स्थगित
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 03 April 2020
प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते कर्मचारी चयन आयोग ने कंडक्टर और जूनियर ऑडिटर भर्ती परीक्षा भी स्थगित कर दी है।
24 नए पोस्ट कोड में भरे जाने वाले पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी 3 से 25 अप्रैल कर दी गई है।
आयोग ने 19 अप्रैल को परिवहन निगम में कंडक्टरों और जूनियर ऑडिटर के पद भरने को लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी किया था। अब दोनों पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल बाद में जारी होगा।
आयोग पहले भी तीन पोस्ट कोड की भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल बदल चुका है। इनमें सांख्यिकी सहायक, फील्ड असिस्टेंट और अकाउंट्स क्लर्क के पद हैं।
पहले सांख्यिकी सहायक की परीक्षा 29 मार्च, फील्ड असिस्टेंट और अकाउंट क्लर्क की भर्ती परीक्षा 5 अप्रैल को थी।
नए शेड्यूल के अनुसार सांख्यिकी सहायक की लिखित परीक्षा 9 मई, फील्ड असिस्टेंट और अकाउंट्स क्लर्क की परीक्षा 10 मई को होगी।
हिप्र कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए चयन आयोग ने एचआरटीसी बस कंडक्टर और जूनियर ऑडिटर के पदों को भरने के लिए 19 अप्रैल को होने वाली लिखित परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
अब इन दोनों पोस्ट कोड की परीक्षाओं का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। साथ ही 24 नए पोस्ट कोड के तहत 3 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दी गई है।