प्रदेश में आगामी चार दिनों तक बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-05-2021
हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिनों के दौरान मौसम कडे़ तंवर दिखाएगा। मौसम विभाग द्वारा राज्य के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर, चंबा व डलहौजी में 10 से 13 मई के दौरान भारी बारिश, तूफान व ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया गया है,
जबकि राज्य में 15 मई तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को दिन के समय मौसम साफ बना रहा, मगर दोपहर बाद कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। शिमला में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।
जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर बारिश होने की सूचना है। बीते 24 घटों के दौरान बारिश हुई है। शिलारू में सबसे ज्यादा 21 मिलीमीटर बारिश हुई है।
गोहर में 14, टिडर में चार और बंजार में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चार दिनों के दौरान भारी बारिश, तूफान व ओलावृष्टि होगी, जबकि 15 मई तक मौसम खराब बना रहेगा।