कोरोना महामारी के दौरान मनरेगा के तहत जिले में 14 करोड़ 50 लाख रुपयों की राशि व्यय
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 11-06-2021
अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि जिले में कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक 14 करोड़ 50 लाख की धनराशि विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की गई है। इस अधिनियम के तहत 59 लाख 2 हजार मानव दिवस भी अर्जित किए ।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत विभिन्न विकास कार्यों में अर्जित किए गए मानव दिवस के तहत महिलाओं की भूमिका 49.28 प्रतिशत रही । इसमें सबसे अधिक महिलाओं की भूमिका विकासखंड तीसा मे 56.03 प्रतिशत जबकि सबसे कम विकासखंड भटियात में 34.74 प्रतिशत रही।
अतिरिक्त उपायुक्त आज ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न विकास कार्य योजनाओं की समीक्षा को लेकर ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले घरों के लक्ष्य को 6 महीने में ही पूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं उन्होंने यह भी कहा कि खंड विकास अधिकारी मनरेगा के तहत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कार्य जिसने मिट्टी व पानी के संरक्षण से संबंधित कार्य किए जाते हैं ।
मनरेगा कन्वर्जेंस व आईसीडीएस के तहत प्रस्तावित 51 आंगनबाड़ी भवनों के कार्यों की विशेष गुणवत्ता तथा तय मानकों के अनुरूप सहायक अभियंता निकाय निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर, मैहला रजनीश शर्मा, सलूणी इंदु बाला, भटियात बशीर खान , भरमौर अनिल गुराडा व परियोजना अर्थशास्त्री विनोद कुमार उपस्थित रहे ।