प्रसिद्ध हस्तशिल्प उत्पाद चंबा चप्पल के लिए पैकिंग बॉक्स तैयार 

प्रसिद्ध हस्तशिल्प उत्पाद चंबा चप्पल के लिए पैकिंग बॉक्स तैयार 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  11-06-2021

उपायुक्त डीसी राणा ने आज चंबा के प्रसिद्ध हस्तशिल्प उत्पाद चंबा चप्पल की पैकिंग को लेकर विशेष रुप से तैयार किए गए आकर्षक पैकिंग बॉक्स को  चंबा आर्ट एंड क्राफ्ट प्रमोशन सोसाइटी के पदाधिकारियों को प्रदान किया। 

इस दौरान उपायुक्त ने  बताया कि चंबा की समृद्ध कला एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए   एक विस्तृत कार्ययोजना को तैयार किया गया है। जिले में चंबा रुमाल, मिनिएचर पेंटिंग, मूर्तिकला, काष्ठ कला, चंबा चप्पल और चंबा थाल इत्यादि से संबंधित व्यवसाय में कई लोग अपना जीविकोपार्जन अर्जित करते हैं।   

डीसी राणा ने बताया कि इसी कड़ी के तहत  चंबा चप्पल के दस हजार पैकिंग बॉक्स को तैयार करके चंबा आर्ट एंड क्राफ्ट प्रमोशन सोसाइटी को निशुल्क उपलब्ध करवाया गया है। 

उन्होंने बताया कि भलेई माता मंदिर परिसर में भी कलाकारों, शिल्पकारों, दस्तकारों के उत्कृष्ट उत्पादों को बिक्री के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि इन लोगों की आर्थिकी  सुदृढ़ होने के साथ-साथ कला प्रेमियों और पर्यटकों को एक जगह पर  स्थानीय उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकें ।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल , जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार ,परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण  चंद्रवीर  सहित चंबा आर्ट एंड क्राफ्ट प्रमोशन सोसाइटी के अध्यक्ष परीक्षित शर्मा, उपाध्यक्ष विशाल कायस्था और सचिव अंकित वर्मा उपस्थित रहे।