कोरोना महामारी में लोगों की इम्युनिटी को मजबूत करेगी हर्बल वाइन  

कोरोना महामारी में लोगों की इम्युनिटी को मजबूत करेगी हर्बल वाइन  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   14-08-2021

कोरोना महामारी में हर्बल वाइन लोगों की इम्युनिटी को मजबूत करेगी। इस खास वाइन को चंबा जिला निवासी रियाज मोहम्मद ने मुख्यमंत्री स्टार्टअप स्कीम के जरिये जड़ी-बूटियों से तैयार किया है। 

भारतीय चिकित्सा पद्धति अनुसंधान संस्थान जोगिंद्रनगर में राष्ट्रीय औषध पादप बोर्ड के क्षेत्रीय और सुगमता केंद्र-एक उत्तर भारत के सहयोग से यह शोध पूरा हुआ है। 

इस उत्पाद को जल्द बाजार में उतारने की तैयारी है। जड़ी-बूटियों से तैयार यह हर्बल वाइन (साइंस) लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का भी काम करेगी। इस हर्बल वाइन का विभिन्न विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों में वैज्ञानिक विश्लेषण पूरा कर चुके हैं। 

औपचारिकताओं के पूर्ण होते ही यह लोगों के लिए उपलब्ध होगी। रियाज कहते हैं कि यह उत्पाद आयुर्वेद में आसव आरिष्ट और सूरा पर आधारित है।

ये लीवर को मजबूत बनाती है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाते हैं। पश्चिमी देशों के शोध में सूरा यानी की वाइन को हार्ट के लिए भी बेहतर बताया गया है। 

जिला चंबा के सलूणी निवासी 31 वर्षीय रियाज मोहम्मद की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय चंबा से हुई है। इन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी और एमएससी ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की है।

रियाज मोहम्मद ने हर्बल वाइन तैयार करने में कामयाबी हासिल की है। हर्बल वाइन प्रोडक्ट पर पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ और अन्य शोध संस्थानों में वैज्ञानिक विश्लेषण भी पूरा कर लिया गया है।

यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी और रेट भी तय होंगे।- डॉ. अरुण चंदन, क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय चिकित्सा पद्धति अनुसंधान संस्थान।