खड़ामुख-होली मार्ग पर गिरी चट्टानें , 16 घंटे से यातायात बाधित

खड़ामुख-होली मार्ग पर गिरी चट्टानें , 16 घंटे से यातायात बाधित

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   13-08-2021

खड़ामुख-होली मार्ग झिरडू मोड़ के पास गुरुवार रात चट्टानें गिरने से बंद हो गया है, जिसके चलते मार्ग पर 16 घंटों से वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है।

नतीजतन होली से कांगड़ा जिला के विभिन्न हिस्सों समेत चंबा और भरमौर के लिए रवाना हुई बसों समेत सैकड़ों वाहन यहां फंसे हुए हैं, वहीं यात्रियों को भी सुबह-सवेरे बीच राह में परेशान होना पड़ रहा है।

 गौर हो कि खड़ामुख होली सड़क की चौड़ाई के लिए अवैज्ञानिक ढंग से की गई ब्लास्टिंग का खामियाजा हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आए दिन मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन, पहाड़ी और डंगे दरकने के चलते यातायात ठप पड़ रहा है। गनीमत रह रहा कि अभी तक मार्ग पर कोई अनहोनी नहीं हुई।

बता दें कि गत माह इसी मार्ग पर एचआरटीसी की बस ऊपर की ओर से खिसकी चट्टानों की चपेट में आकर लुढ़कने से बाल बाल बच गई थी। कुल मिलाकर खड़ामुख होली मार्ग पर अवैज्ञानिक तरीके से की गई ब्लास्टिंग से पहाड़ खोखले हो चुके है।

समय रहते एहतियाती कदम नहीं उठाए गए तो, कहीं किन्नौर हादसे की पुनरावृत्ति क्षेत्र में न हो जाएं, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल सड़क को यातायात के लिए बहाल करने का काम अभी चल रहा है और 16 घंटों से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ी हुई है।