कोरोना वायरस: चंबा की खजुआ पंचायत में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 08-04-2020
कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए हिमाचल में अब लोग खुद कदम उठा रहे हैं। प्रदेश के चंबा जिले की खजुआ पंचायत के लोगों ने क्षेत्र के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। लोग दिन-रात पहरा देने में जुटे हुए हैं।
पत्थरों पर लिख दिया है कि खजुआ पंचायत में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश बंद है। पंचायत के लोगों ने क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर लकडिय़ां और पत्थर रखकर बंद कर दिया है। लोगों ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पंचायत ने यह फैसला लिया है।
स्थानीय प्रशासन की ओर से शिकारी मोड़ के पास रास्ता बंद कर दिया गया है। एसडीएम हेम चंद वर्मा ने कहा कि लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। पंचायत प्रतिनिधि और गांवों के लोग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले बीते दिनों कुल्लू जिले की उझी घाटी की सोयल पंचायत के सोयल गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने स्वयं पहल करते हुए पड़ोसी पंचायतों सहित बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी। गांव की महिलाएं और पुरुष हाथ में डंडा लेकर पहरा दे रहे हैं। सुबह से शाम तक महिलाएं चरणबद्ध तरीके से पहरा देने में डटी हैं।