कोरोना वायरस : शिलाई की तीन पंचायतों ने घर घर बांटे मास्क - सेनिटाइजर

कोरोना वायरस : शिलाई की तीन पंचायतों ने घर घर बांटे मास्क - सेनिटाइजर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई    30-March-2020

विकासखंड की ग्राम पंचायत शिलाई, शखोली व बांद्ली में पंचायत द्वारा लोगो को मास्क व सेनिटाइजर बाटे गए है। पंचायत के अंदर सभी परिवार के सदस्यों को एक−एक मास्क व सेनिटाइजर दिए गए है।

क्षेत्र में कोरोना जेसी विश्वयापी महामारी से बचने के लिए स्थानीय प्रधान द्वारा यह कदम उठाए गए जिसकी खूब प्रशंसा हो रही है।

विकासखंड की 29 पंचायतों में केवल तीन पंचायतों के प्रधानं व सचिव ने आगे आकर लोगो की सुरक्षा के लिए मास्क व सेनिटाइजर बांटने का सराहनीय कार्य किया है।

मास्क व सेनिटाइजर बांटते हुए पूरी सुरक्षा व सोशल दूरी का विशेष ध्यान रखा गया है पंचायत वार्ड सदस्यों ने अपने−अपने वार्ड का मोर्चा सम्भाला तथा केवल एक व्यक्ति ने मास्क तथा एक ही व्यक्ति ने सेनिटाइजर बांटा है।

हालाकिं बाकि अन्य 26 ग्राम पंचायतों के सचिवों व प्रधानों ने लोगो की सुविधाओं के लिए मास्क व सेनिटाइजर जेसी व्यवस्था करने में रुची नही दिखाई है जिसके कारण लोगो ने मांग की है कि सभी पंचायतों को लोगो के स्वस्थ जीवन का ध्यान रखना चाहिए।

उलेखनीय है कि इससे पहले विकासखंड पावटा साहिब के लगभग सभी 64 पंचायतों के लोगो को मास्क व सेनिटाइजर पंचायत प्रधान व सचिवों द्वारा दिए गए है।

पंचायत प्रधान देवेंदर धीमान ने बताया कि देश में आपातकाल की स्थिति है कोरोना महामारी किसी व्यक्ति को पूछ कर नही आती है कि व्यक्ति गावं में रहता है या शहर में रहता है।

इसलिए पंचायत वासियों की सुविधा के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अभी मास्क व सेनिटाइजर बाटे गए है तथा इसके बाद पंचायत वासियों को राशन की सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है ताकि कोई परिवार भूखा न रह पाए।