कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाने होंगे दीर्घकालिक उपाय : डॉ. सैजल  

कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाने होंगे दीर्घकालिक उपाय : डॉ. सैजल  

आयुर्वेद एवं योग से सभी को लाभान्वित करने के लिए योजना बनाने के निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 27-04-2020

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के लिए दीर्घकालिक उपाय अपनाने होंगे।

इस दिशा में आयुर्वेद सभी का सम्बल बनकर उभरेगा। डॉ. सैजल आज यहां कोरोना बचाव एवं रोकथाम के लिए गठित समन्वय समिति की छठी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

डॉ. सैजल ने कहा कि आयुर्वेद उपचार पद्धति के साथ-साथ व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए कुछ आवश्यक निर्देश देता है। इन निर्देशों को हम ऋतुचर्या एवं दिनचर्या के रूप में जानते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति अपने दैनिक जीवन को आयुर्वेद के नियमों के अनुसार व्यवस्थित करें और 06 ऋतुओं के अनुरूप अपने आहार का अनुसरण करें तो उसे कभी भी रोग का भय नहीं रहेगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन एवं कर्फ्यू समाप्त होने के उपरांत हम सभी का उत्तरदायित्व कोविड-19 के संबंध में और अधिक हो जाएगा।

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि दीर्घावधि तक स्व अनुशासित होकर सोशल डिस्टेन्सिग एवं मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने को जीवन में अपनाएं।

उन्होंने कहा कि महामारी से बचने के लिए हम सभी को ऐसे नियमों को मानने के लिए तैयार होना होगा।

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने जिला में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के निर्देश पर किसानों की उपज मंडियों तक पहुंचाने की दिशा में पूर्ण प्रयास किए हैं।

बैठक में एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव, भारतीय प्रशासनिक सेवा की परिवीक्षाधीन अधिकारी डॉ. निधि पटेल, अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चन्देल, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कैप्टन एसपी जगोता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।