कोरोना वायरस से हिमाचल में सातवीं मौत

कोरोना वायरस से हिमाचल में सातवीं मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   25-06-2020

कोरोना वायरस से हिमाचल में सातवीं मौत हो गई है। भवारना तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा के 52 वर्ष कोरोना पॉजिटिव ने गुरुवार को नेरनौक मेडिकल कॉलेज मंडी में दम तोड़ा। 

मृतक को 23 जून को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। मृतक किडनी और मधुमेह का रोगी था। गुरुवार सुबह तबीयत काफी बिगड़ने पर उसे वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन उसकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति 20 जून को जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल किया गया। जहां पर इसका कोरोना को लेकर सैंपल लिया गया। 23 जून को पॉजिटिव पाया गया और इसी दिन इसे धर्मशाला जोनल हस्पताल से मेडिकल कॉलेज नेरचौक एंबुलेंस से लाया गया। 

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कोरोना से व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। उधर हमीपुर में गुरुवार को कोरोना का एक और मामला आया है। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 807 हो गया है। 468 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। सक्रिय मामले 319 हैं। 11 राज्य के बाहर चले गए हैं। सात की मौत हो गई है।