कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए दोबारा से फैक्ट फाइंडिंग अभियान शुरू करेंगी सरकार
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-04-2021
हिमाचल में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार दोबारा से फैक्ट फाइंडिंग अभियान शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही हिम सुरक्षा अभियान भी शुरू किया जाएगा।
इसके लिए सीएम ने स्वास्थ्य, आयुर्वेद, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को एक संयुक्त टीम बनाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद गठित टीम लोगों के घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य जांचेगी।
अगर इस दौरान कोई व्यक्ति बीमार मिलता है, तो संबंधित अस्पताल से डाक्टरों की टीम स्वयं मरीज को लेने के लिए घर पहुंचेगी। जिसके बाद उसका उपचार शुरू किया जाएगा।
संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। हिमाचल में अप्रैल माह में संक्रमण पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। रोजाना 400 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जबकि मौतें भी छह से ज्यादा हो रही हैं।