स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की लिखित परीक्षा का परिणाम किया घोषित 

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की लिखित परीक्षा का परिणाम किया घोषित 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   29-08-2020

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई डीएलएड-2020 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 19 जुलाई को प्रदेश में 140 परीक्षा केंद्रों में हुई इस परीक्षा के लिए 21,235 आवेदन प्राप्त हुए थे। 

जिसमें से कुल 18,624 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। वहीं 7,615 अभ्यर्थी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अंतिम उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। 

 प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर 2020 में ली जाने वाली नियमित परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाया है। अब परीक्षार्थी 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। 

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि मैट्रिक और जमा-दो श्रेणी के पात्र परीक्षार्थी अब विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ 31 अगस्त तक केवल ऑनलाइन भेज सकते हैं।

इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं, शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य मुक्त विद्यालय के सितंबर 2020 में ली जाने वाली मिडल, मैट्रिक तथा जमा-2 कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है। इसके अलावा अब छात्र 31 अगस्त तक विलंब शुल्क 1250 रुपये सहित आवेदन कर सकते हैं।