कोरोना संक्रमित परिवारों को जारी रहेगी मदद, विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में हुआ तय 

कोरोना संक्रमित परिवारों को जारी रहेगी मदद, विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में हुआ तय 
 प्रवीन शर्मा - पांवटा साहिब  05-06-2021
 
विश्व हिन्दू परिषद जिला सिरमौर की विशेष वर्चुअल समीक्षा बैठक जिला संरक्षक सुनील चौधरी जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला सह मंत्री विभोर कुमार जी द्वारा एवं आचार पद्धति जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा द्वारा किया गया बैठक में मुख्यता जिला सिरमौर के प्रखंडों में चल रहे कोविड-19 कोरोना महामारी में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मई माह में किए गए संगठनात्मक निशुल्क सेवार्थ कार्यों की जानकारी सार्वजनिक की गई जिसमें सर्वप्रथम नाहन प्रखण्ड के विहिप अध्यक्ष सतीश कुमार एवं अधिवक्ता अमन पुंडीर ने बताया कि नाहन क्षेत्र के अस्पताल में कोरोना ग्रसित एवं उनके परिवारों को 14 मई से लगातार दलिया खिचड़ी भोजन की व्यवस्था की जा रही है एवं नाहन नगर स्थित कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स को सैनिटाइजर फेस मास्क भी निशुल्क वितरित किए गए प्रखण्ड पांवटा साहिब का वृत्त जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा , जिला संयोजक बजरंग दल चौधरी किशोरी लाल  एवं विहिप जिला संरक्षक सुनील चौधरी ने बताया कि पांवटा साहिब क्षेत्र के 72 कोरोना ग्रसितो को उनके परिवारों में जाकर विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा तैयार की गई किट जिसमें मुख्य रुप से आयुष क्वाथ, आयुर्वेदिक वटी, तुलसी की गोलियां, आंवला कैंडी, दिव्यपय, आदि सामग्री दी जा चुकी है और निरंतर उन परिवारों से विहिप एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा संपर्क भी रखा हुआ है।
 
बैठक में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री विभाग सोलन दीपक भण्डारी ने वर्चुअल बैठक में जुड़े जिला सिरमौर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कोविड-19 कोरोना महामारी के समय जब अधिकांश लोग अपने रिश्तेदारों से भी संपर्क नहीं कर रहे हैं ऐसे में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता राष्ट्रहित सर्वोपरि नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत पूर्ण निष्ठा समर्पण के साथ कोरोना से संक्रमित परिवारों सहित जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु लगे हुए हैं।
 
जिला सिरमौर की वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से विभाग मंत्री सोलन दीपक भण्डारी , जिला सहमंत्री विभोर कुमार , जिला संरक्षक सुनील चौधरी , जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा जी, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका बहन सीमा देवी , जिला कार्यालय प्रमुख अभिजीत सिंह बाम जी, सह कार्यालय प्रमुख प्रतीक गुप्ता , जिला संयोजक बजरंग दल चौधरी किशोरी लाल , विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष नाहन सतीश कुमार , बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक नाहन अधिवक्ता शुभम सैनी , पांवटा साहिब प्रखण्ड संयोजक रिंकू चौधरी , सहित इन प्रमुख दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।