कोरोना:18तबलीगी जमाती आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, शिमला भेजे ब्लड सैम्पल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06 April 2020
तबलीगी जमात से जुड़े 18 तबलीगी जमातियों को सैंपल लेने के लिए आज सुबह डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया।
जहां इन सभी के सैंपल लिए गए। मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि इन सभी लोगों का दिल्ली मरकज से तालुक है और यह 7 और 10 मार्च के बीच निजामुद्दीन में थे।
उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों के सैंपल लिए गए हैं और उसे जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि सैंपल रिपोर्ट आने तक इन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।
डीसी ने कहा कि इनका क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है मगर इनकेे सिरमौर आने के समय को लेकर संशय रहा है।
ऐसे में इनके सैंपल लिए गए है डीसी ने कहा कि कल तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
उन्होंने यह भी कहा कि सिरमौर जिला में जमात से जुड़े 35 लोग भी है जिनके एक दो दिनों के भीतर सैंपल लिए जाएंगे ताकि किसी भी तरह से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका ना रहे।