कर्मचारियों की जयराम सरकार को दो टूक, पेंशन बहाली नहीं हुई तो परिणाम भुगतने के लिए रहे तैयार
विधानसभा चुनाव की नजदीकियों के साथ ही हिमाचल में पेंशन बहाली की मांग जोर पकड़ने लगी है वही कर्मचारी अब सरकार को मांग पूरी ना होने पर इसका परिणाम भुक्तने की तैयार चेतावनी
जिला स्तरीय बैठक में कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं पर हुई चर्चा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 04-09-2022
विधानसभा चुनाव की नजदीकियों के साथ ही हिमाचल में पेंशन बहाली की मांग जोर पकड़ने लगी है वही कर्मचारी अब सरकार को मांग पूरी ना होने पर इसका परिणाम भुक्तने की तैयार चेतावनी भी दे रहे है ।
जिला मुख्यालय नाहन में पीडब्ल्यूडी आईपीएस एंप्लॉयज तथा मजदूर यूनियन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों व मजदूरों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
मीडिया से बात करते हुए एटक के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनूप पराशर ने बताया कि बैठक में कर्मचारियों मजदूरों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई बैठक में विशेष तौर पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंथन किया गया।
उन्होंने कहा कि पूरे बाद कर्मचारियों ने एकमत से निर्णय लिया है कि यदि विधानसभा चुनाव से पहले ही पेंशन बहाली की घोषणा सरकार नहीं करती है तो कर्मचारी सरकार के विरोध में जाएंगे और इसका परिणाम सरकार को चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
कर्मचारियों का कहना है कर्मचारी कि कई मांगे लंबित पड़ी है और विभागों के कार्यालयों में अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर कदम पर विफल रही है और कोई भी वर्ग सरकार से खुश नहीं है।