बारालाचा में फंसे 110 लोगों को रेस्क्यू कर पहुँचाया केलांग ,15 घंटे चला रेस्क्यू  ऑपरेशन 

सामरिक महत्व के मनाली-लेह मार्ग पर फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। खराब मौसम रहने और बारालाचा में एक ट्रक खराब होने से वीरवार रात को लेह से मनाली की ओर आ रहे करीब 34 वाहन और इनमें सवार 110 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इनमें 48 महिलाएं और सात बच्चे भी शामिल

बारालाचा में फंसे 110 लोगों को रेस्क्यू कर पहुँचाया केलांग ,15 घंटे चला रेस्क्यू  ऑपरेशन 

 

यंगवर्ता न्यूज़ - कुल्लू   19-05-2023
 
सामरिक महत्व के मनाली-लेह मार्ग पर फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। खराब मौसम रहने और बारालाचा में एक ट्रक खराब होने से वीरवार रात को लेह से मनाली की ओर आ रहे करीब 34 वाहन और इनमें सवार 110 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इनमें 48 महिलाएं और सात बच्चे भी शामिल थे। रेस्क्यू ऑपरेशन 15 घंटे तक चला। 
 
 
पुलिस और सीमा सड़क संगठन ने मिलकर यह अभियान चलाया। सभी लोगों को सुरक्षित केलांग पहुंचाया। लेह से मनाली की तरफ आ रहे करीब 34 वाहन बारालाचा दर्रा में फंस गए थे। इसकी सूचना सबसे पहले बीआरओ के 70 आरसीसी के मेजर रवि शंकर को मिली। उन्होंने पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति को सूचित किया। मेजर रविशंकर टीम के साथ बारालाचा के लिए निकले और एसपी के निर्देश पर दारचा चौकी की टीम भी माइनस तापमान के बीच मौके पर पहुंचा।
 
 
लोगों को रेस्क्यू करने में 15 घंटे का समय लगा। इस दौरान प्रतिकूल मौसम और खतरनाक इलाके में महत्वपूर्ण चुनौतियों के बीच 34 वाहनों और 110 व्यक्तियों को सफलतापूर्वक बचाया गया है। रेस्क्यू दल ने सबसे पहले 60 लोगों को बारालाचा से जिंगजिंगबार तक सुरक्षित पहुंचाया। इसके बाद शुक्रवार को 50 लोगों को सुरक्षित बारालाचा से जिंग जिंग बार लाया गया। 
 
 
यहां से सभी लोग केलांग पहुंचे और अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि बीआरओ और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से बारालाचा में फंसे लोगों को चलाया बचाव अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सभी लोग लेह से मनाली आ रहे थे।