लाकडाउन के बीच किंकरी देवी पार्क से रेत चोरी 

लाकडाउन के बीच किंकरी देवी पार्क से रेत चोरी 

किंकरी देवी के पौत्र विजेंद्र ने एसडीएम व पुलिस को सौंपी शिकायत 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह   17-04-2020

दिवंगत पर्यावरण प्रेमी किंकरी प्रेमी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में निर्माणाधीन पार्क से चोर रेत चुरा कर ले गए। किंकरी देवी के पौत्र एवं पंचायत के वार्ड सदस्य विजेंद्र कुमार द्वारा इस बारे शुक्रवार को एसडीएम संगड़ाह को लिखित शिकायत सौंपी गई। 

एसडीएम द्वारा आगामी कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी संगड़ाह को मार्क की गई शिकायत को विजेंद्र ने थाने में सौंपा। शिकायत पत्र की प्रति के साथ यहां जारी बयान में विजेंद्र कुमार कहा कि, गत रात्रि अज्ञात चोर निर्माण स्थल से करीब एक ट्रेक्टर व एक पिक-अप रेत अथवा निर्माण सामग्री ले गए। 

उन्होंने कहा कि, लाकडाउन के चलते काम बंद होने तथा वहां रहने की अनुमति न होने के चलते उन्हें यहां शेष बचे रेत-बजरी के दो ट्रेक्टर भी चोरी होने की आंशका है। 

उन्होंने पुलिस प्रशासन से यहां शेष बची निर्माण सामग्री को चोरी होने से रोकने अपील की। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी के निधन के बाद करीब बारह वर्षों से लंबित उक्त पार्क के निर्माण स्थल का गत 19 दिसंबर को उपायुक्त सिरमौर द्वारा निरीक्षण कर काम शुरू करवाया गया था। 

डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, पार्क स्थल से रेत चोरी होने की शिकायत मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि, इस बारे तहकीकात जारी है।