कार्यकर्ता बूथ स्तर पर तैयार करें लाभार्थियों की सूची : सुखराम चौधरी 

भारतीय जनता पार्टी पावटा मंडल की मासिक बैठक ऊर्जा मंत्री ने दिए जीत के टिप्स 

कार्यकर्ता बूथ स्तर पर तैयार करें लाभार्थियों की सूची : सुखराम चौधरी 
 
 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 07-02-2022
 
भारतीय जनता पार्टी पावटा मंडल की मासिक बैठक पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। ऊर्जा मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ पर लाभार्थियों की सूची बनाएं वहीं आगामी 14 तारीख से पहले प्रत्येक बूथ पर तीन पन्ना प्रमुख प्रत्येक पन्ने पर बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा से पहले प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें। 
 
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पिछले 4 वर्षों में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 64 ट्यूबवेल का शिलान्यास किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त इन 4 वर्षों में मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के 780 जरूरतमंद लोगों को वित्तीय राहत उपलब्ध करवाई जा चुकी है जबकि पिछले कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान मात्र 37 लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय लाभ मिला था।

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जन हितैषी है जिसने सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आयु सीमा को 80 साल से घटाकर 70 वर्ष किया, जिसके तहत बुजुर्गों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर योजना चलाई गई है, जिससे मरीजों का 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल बर्बाद हो गए इसके बावजूद भी सरकार ने विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न नहीं होने दी।
 
मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को कहा कि आगामी 14 तारीख को शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी अक्षय भरमौरी जी कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेंगे इसलिए सभी बूथ अध्यक्ष प्रत्येक बूथ पर सभी पन्नों पर तीन-तीन पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य 14 तारीख से पहले निपटा लें। इस बैठक में मंडल महामंत्री देवराज चौहान महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिवानी वर्मा , महिला मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा धीमान , अनिल सैनी , राकेश मेहरालू , मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी , नसीम नाज , आरिफ अली और अविनाश झाबा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।