कोविड-19 जागरूकता को लेकर घर घर जाएंगे बीजेपी स्वास्थ्य प्रहरी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-07-2021
कोविड-19 के मद्देनजर बीजेपी द्वारा शुरू किए जा रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत प्रदेश में भाजपा स्वास्थ्य प्रहरी घर-घर जाएंगे और लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करेंगे। पार्टी द्वारा यह अभियान कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर शुरू किया जा रहा है।
नाहन मीडिया से बात करते हुए अभियान के नॉर्थ जोन प्रभारी व नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि इस अभियान के तहत 28 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया था ।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में 10 अगस्त तक प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण पूरे कर लिए जाएंगे जिसके बाद जिला स्तर पर भी प्रशिक्षण आयोजित होगे। बिंदल ने कहा कि पूरे देश के 2 लाख गांव में 4 लाख स्वास्थ्य प्रहरी जाएंगे लोगों को कोविड 19 के बारे में जागरूक करेंगे।
योजना के मुताबिक पार्टी द्वारा हर गांव में दो स्वास्थ्य स्वयंसेवक भेजने का निर्णय लिया गया है। बिंदल ने कहा कि कोविड-19 पहली लहर में भी पार्टी द्वारा 'फ़ीड द निडी' कार्यक्रम पार्टी द्वारा चलाया गया जिसके तहत हिमाचल प्रदेश में भी लोगों तक हर संभव मदद की गई वही दूसरी लहर में सेवा इस संगठन के तहत कई कार्य पार्टी द्वारा किए गए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत 30 अगस्त तक पूरे देश में पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न होगे।। राज्य सरकार ने दाल, नमक, रिफाइंड की तरह अब चीनी को भी उसी पैकिंग में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। खाद्य आपूर्ति विभाग को हर साल चीनी की पैंकिंग पर 15 करोड़ तक का खर्च आएगा।