सुक्खू सरकार में 39 वकीलों को मिला रोजगार , 10 एडिशनल और 14 डिप्टी एडवोकेट जनरल लगाए
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अदालतों में सरकार के केसों की पैरवी के लिए 24 नए एडिशनल और डिप्टी एडवोकेट जनरल तैनात किए हैं। इनमें 10 एडिशनल एडवोकेट जनरल और 14 डिप्टी एडवोकेट जनरल शामिल हैं। होम डिपार्टमेंट ने शनिवार देर रात आदेश जारी किए
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अदालतों में सरकार के केसों की पैरवी के लिए 24 नए एडिशनल और डिप्टी एडवोकेट जनरल तैनात किए हैं। इनमें 10 एडिशनल एडवोकेट जनरल और 14 डिप्टी एडवोकेट जनरल शामिल हैं। होम डिपार्टमेंट ने शनिवार देर रात आदेश जारी किए। एडवोकेट रमाकांत शर्मा , जितेंद्र शर्मा , महेंद्र झरइक, तेजस्वनी शर्मा , राजेश मंडोत्रा , ब्रमहानंद शर्मा , नवलेश वर्मा , रुपेंद्र सिंह , राज कुमार नेगी और शर्मिला पटियाल को एडिशनल एडवोकेट जनरल लगाया गया।