यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 01-04-2022
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने संपर्क से समर्थन यात्रा के तहत राजपुरा, डीहर, खैरियां, सरनोटी, चंबोया और चड़ोली में जन समस्याएं सुनीं। यात्रा के दौरान उन्होंने 1.62 करोड़ रुपए के शिलान्यास व उद्घाटन भी किए। उन्होंने 25 लाख से निर्मित चड़ोली स्वास्थ्य उप केंद्र व 25 लाख से डीहर में बने भारत निर्माण सेवा केंद्र का लोकार्पण किया, जबकि 50 लाख रुपए से बनने वाले डीहर से टिल्लू संपर्क मार्ग तथा 62 लाख की लागत से मुख्य मार्ग से खैरियां लिंक रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले सवा चार वर्ष के दौरान कुटलैहड़ में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है और यह कार्यकाल कुटलैहड़ के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के नाम से जाना जाएगा। कुटलैहड़ को मंत्री पद मिलने के बाद यहां सड़क, शिक्षा, पानी, पर्यटन तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की हुई है। जहां पानी की स्कीमों पर 150 करोड़ से अधिक रुपए खर्च हुए हैं, वहीं सड़कों के निर्माण पर भी इतनी ही धनराशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि बंगाणा में नया मिनी सचिवालय, बीडीओ कार्यालय, 17 करोड़ की लागत से अस्पताल का नया भवन, नया बस अड्डा बनाया जा रहा है। बंगाणा कॉलेज में एमए की कक्षाएं शुरू की गई हैं और यहां पर युवाओं के लिए इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। कॉलेज में एनसीसी के तीनों विंग शुरू किए गए हैं और पूरे प्रदेश में केवल बंगाणा कॉलेज ही एक मात्र एक ऐसा कॉलेज है, जहां पर एनसीसी के तीनों विंग हैं।
कंवर ने कहा कि बंगाणा में उप रोजगार कार्यालय, फायर ऑफिस भी खोला गया है और सीवरेज सुविधा जुटाने वाले बंगाणा प्रदेश का पहला ग्रामीण क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके अलावा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पर्यटन को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए परियोजनाएं लाई गई हैं। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, महामंत्री मास्टर रमेश शर्मा, सुरेंद्र हटली , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शशि पाल धीमान, जल शक्ति विभाग अश्विनी कुमार बंसल सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।