सेप्टिक टैंक में डूबने से तीन वर्षीय मासूम की मौत
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के अम्ब उपमंडल की सारदा पंचायत के गुरेट गांव में रविवार को तीन साल के बच्चे की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 15-08-2022
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के अम्ब उपमंडल की सारदा पंचायत के गुरेट गांव में रविवार को तीन साल के बच्चे की सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत हो गई। तीन साल का लक्ष घर पर अपने भाई के साथ था। उसके पिता कैलाश देव दिहाड़ी के लिए बाहर गए हुए थे। माता कमलेश पशुशाला में थी।
मासूम लक्ष अपने भाई के साथ खेल रहा था। कुछ समय बाद उसका भाई घर के अंदर चला गया। तभी लक्ष खेलता-खेलता घर में बन रहे सेप्टिक टैंक में जा गिरा। बताया जा रहा है कि सेप्टिक टैंक अभी पूरी तरह से बना नहीं था।
वहीं सेप्टिक टैंक सात फीट गहरा था। उसके ऊपर अभी लेंटर भी नहीं डाला गया था। बारिश से सेप्टिक टैंक में चार से पांच फीट पानी भर गया था। जब कमलेश कुमारी कुछ समय के बाद पशुशाला से घर आई तो बेटा सामने न दिखने पर उसकी तलाश की।
कुछ देर के बाद जब सेप्टिक टैंक में देखा तो लक्ष उसमें गिरा हुआ था। स्वजन तुरंत बच्चे को अम्ब अस्पताल में ले गए, परंतु डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना भेजा है। वहीं उन्होंने बताया कि उनको सीएचसी अम्ब से इसकी सूचना मिली थी।