सन फार्मा कपंनी में युवक की मौत,एचआर प्रंधबक पर वर्करों ने लगाए गंभीर आरोप 

सन फार्मा कपंनी में युवक की मौत,एचआर प्रंधबक पर वर्करों ने लगाए गंभीर आरोप 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   30-07-2021

प्रतिष्ठित ईकाई सन फार्मा ईकाई पांवटा शहर में जीवन रक्षक दवाईयो का निर्माण करने के अव्वल रही है। वहीं एक युवक की मौत होने से वर्करों में एचआर प्रबंधक पर गम्भीर आरोप लगाये हैं।

सन फार्मा जैसी महत्वकांक्षी इकाईयां जब मजदूरों का शोषण करे तो वह ईकाई सवालों के घेरें में खड़ी हो जाती है।  कंपनियों में मजदूर वर्ग को शोषण किया जा रहा है। वहीं सन फार्मा कंपनी पांवटा साहिब में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है।
 
बता दें कि सन फार्मा कंपनी में कार्य करने वाले व्यक्ति को कंपनी के दबाव के कारण मौत को गल  लगे से लगाना पडा।

जानकारी  मुताबिक कंपनी के द्वारा बार-बार उक्त व्यक्ति को कंपनी से रिजाइन करने के लिए भी उकसाया जा रहा था व उसके साथ अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा था।

कंपनी वर्करों ने एचआर पर सीधा आरोप साधते हुए बताया कि व्यक्ति के मौत का कारण एचआर प्रबंधक संदीप प्रभाकर है।

उनके अडियल रवैये के कारण उक्त व्यक्ति की मौत हुई है। जिसके चलते सन फार्मा कंपनी सुबह सैकड़ों की तादाद में लोगों ने धरना प्रदर्शन कर कंपनी में न जाने का फैसला लिया है।