कैरियर एकेडमी स्कूल नाहन में छात्रों को बताए तंबाकू के दुष्परिणाम

कैरियर एकेडमी स्कूल में मनाया गया तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को कैरियर एकेडमी स्कूल में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस दिन को मनाने का उद्देश्य तंबाकू की वजह से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन शिव शंकर राठी के संरक्षण में प्रधानाचार्य राजेश

कैरियर एकेडमी स्कूल नाहन में छात्रों को बताए तंबाकू के दुष्परिणाम
 
यंगवर्ता न्यूज़ - नाहन  31-05-2023
 
कैरियर एकेडमी स्कूल में मनाया गया तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को कैरियर एकेडमी स्कूल में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस दिन को मनाने का उद्देश्य तंबाकू की वजह से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन शिव शंकर राठी के संरक्षण में प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी द्वारा हिमजनक मंच के प्रधान के. एस.नेगी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। बहुउद्देशीय गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें 10वीं व 11वीं 12वीं के विज्ञान ,कॉमर्स व आर्ट्स संकाय के लगभग सभी छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 
 
 
केएस नेगी ने बताया कि यदि विद्यार्थी जीवन में चुटकी, जर्दा , पान मसाला , धूम्रपान या कोई भी तंबाकू उत्पाद की चपेट में आ जाए तो वह मंदबुद्धि , क्षय रोगी तथा दिल की बीमारी का शिकार हो सकते हैं। केएस नेगी ने छात्रों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों से अवगत कराते हुए कहा कि तंबाकू एक धीमा जहर है इससे व्यक्ति धीरे-धीरे मौत के मुंह में चला जाता है। उन्होंने बताया कि प्राचीन समय में तंबाकू के पत्तों को पीसकर चिलम में भर कर पिया जाता था परन्तु धीरे-धीरे तंबाकू को मशीनों से महीन पीसकर पैकेट में भरकर चबाया जाने लगा। जिससे मुँह का कैंसर ,फेफड़ों का कैंसर ,जीभ का कैंसर आदि भयंकर बीमारियां होने लगी। 
 
 
उन्होंने तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और मौतों के बढ़ते आंकड़े के बारे में बताया जिसके चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस की शुरुआत 1987 में की थी। इसके बाद 31 मई को प्रतिवर्ष तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाने लगा। उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन करने से हर साल लाखों लोगों की मौत तंबाकू के सेवन के कारण होती है।उन्होंने छात्रों को गाने के माध्यम से तम्बाकू के दुष्परिणामों के बारे मे बताते हुए तंबाकू का कभी ना सेवन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को शपथ दिलाई कि कभी तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे और अगर घर परिवार में कोई तंबाकू का सेवन करता हुआ पाया गया तो उसका बहिष्कार करेंगे। इस अवसर पर नारा लेखन चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई। 
 
 
नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 10वीं कक्षा की प्रज्ञा सैनी ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर 10 वीं कक्षा की सोनाक्षी ठाकुर व तृतीय स्थान पर 12वीं की छात्रा संजीवनी रही । वहीं चित्रकारी प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा की निवेदिता प्रथम स्थान पर रही और द्वितीय स्थान पर 12वीं की छात्रा गुंजन  व तीसरे स्थान पर 11वीं की छात्रा वशिं शिका अत्री रही। 
 
 
स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम द्वारा बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बता कर तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थों का कभी ना सेवन करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन शिव शंकर राठी , समन्वयक मनोज राठी , ललित राठी , उप-प्रधानाचार्य रोज़ डिसूजा व अध्यापक गण उपस्थित रहे।