स्वच्छता को लेकर पंचायतों का सर्वेक्षण , जिला में किया गया टीमों का गठन

 सिरमौर जिला की पंचायतों में इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण किया जा रहा इस सर्वेक्षण के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

स्वच्छता को लेकर पंचायतों का सर्वेक्षण , जिला में किया गया टीमों का गठन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  29-01-2022
 
 सिरमौर जिला की पंचायतों में इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण किया जा रहा इस सर्वेक्षण के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। सर्वेक्षण के मद्देनजर गठित टीमों में विभिन्न विभागों को शामिल किया गया है यह टीम सदस्य पंचायतों में जाकर सर्वेक्षण करेंगे और पंचायत की स्वच्छता रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
 
सर्वेक्षण के तहत गठित एक टीम ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र की सैनवाला पंचायत का दौरा किया। सर्वेक्षण टीम के सदस्य तुलसा देवी व  रविंद्र सिंह ने बताया कि सफाई व्यवस्था को जांचा रहा है और यह देखा जा रहा है कि सफाई के क्षेत्र में पंचायतों द्वारा क्या-क्या कार्य किए गए है।
 
उन्होंने कहा कि कई मर्तबा यह देखा जाता है कि जो कार्य पंचायतों द्वारा कागजों पर दर्शाए जाते हैं उसकी वास्तविक स्थिति बिल्कुल अलग होती है। उन्होंने कहा कि यह टीम नाहन विधानसभा क्षेत्र की 8 पंचायतों का दौरा कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट  डीसी सिरमौर को सौंपी जाएगी। 
 
पंचायत के प्रधान संदीपक तोमर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत में कई काम हुए है जिनका आज सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए लोगों का सहयोग भी बेहद जरूरी रहता है और खासकर स्वच्छता जैसे कार्यों में लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।