केरल को हराकर हिमाचल की टीम ने नेशनल महिला मास्टर्स हॉकी प्रतियोगिता की अपने नाम

केरल को हराकर हिमाचल की टीम ने नेशनल महिला मास्टर्स हॉकी प्रतियोगिता अपने नाम कर ली है। मीना कुमारी की अगुवाई में टीम ने यह उपलब्धि हासिल की

केरल को हराकर हिमाचल की टीम ने नेशनल महिला मास्टर्स हॉकी प्रतियोगिता की अपने नाम

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा     25-02-2023

केरल को हराकर हिमाचल की टीम ने नेशनल महिला मास्टर्स हॉकी प्रतियोगिता अपने नाम कर ली है। मीना कुमारी की अगुवाई में टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। मीना कुमारी ने बताया कि उन्हें हॉकी खेलने का शौक बचपन से रहा है। 

छठी कक्षा में ही उन्होंने हॉकी की स्टिक को पकड़कर खेलना शुरू कर दिया। इस दौरान आगरा में 1987 में सब जूनियर राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके बाद 1990 में बिहार में स्कूल स्तर पर जूनियर नेशनल हॉकी का मैच खेला। 

इस दौरान उनकी टीम ने जूनियर और सब जूनियर टीम ने रजत पदक जीता। मान्टर्स गेम्स हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टीम ने केरल की टीम को 6-0 से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

अंतर जिला तीन दिवसीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के दो मैच शुक्रवार को ऊना के इंदिरा मैदान और संतोषगढ़ के पीसीपीए क्रिकेट मैदान में शुरू हुए। ऊना में सिरमौर और किन्नौर, संतोषगढ़ मैदान पर चंबा और कांगड़ा की टीमों के बीच भिड़ंत हुई। 

इंदिरा मैदान पर शुरू हुए मैच में किन्नौर ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की। पूरी टीम मात्र 22 ओवर में 106 रन पर ढेर हो गई। किन्नौर के बल्लेबाज ऋषभ जैन और अजमहेंद्र सिंह ने 24-24 रन का टीम के लिए जोड़े। बाकी बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए। सिरमौर के गेंदबाज शिवचरण ने सर्वाधिक तीन, दानिश और अक्षय ने दो-दो विकेट हासिल कर किन्नौर को बड़े स्कोर से रोका। 

जवाब में बल्लेबाजी करने आई सिरमौर की टीम ने पहले दिन के खेल समाप्ति तक धुआंधार बल्लेबाजी की। टीम ने सात विकेट खोकर 65 ओवर में 348 रन जोड़े और किन्नौर पर 242 रन की बढ़त दर्ज की। सिरमौर के बल्लेबाज बल्लेबाज वैभव शर्मा ने शतकीय पारी खेल सर्वाधिक 118, अंकुश धारीवाल ने 96 रन की शानदार बल्लेबाजी की। 

गुरविंद्र सिंह 18 और दीक्षित वीरेंद्र एक रन पर नाबाद बने हुए हैं। दूसरे मैच में संतोषगढ़ के पीसीपीए स्टेडियम पर कांगड़ा और चंबा की टीमों के बीच मैच शुरू हुआ। कांगड़ा ने टॉस जीत गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करने आई चंबा की टीम ने पहले दिन की खेल समाप्ति तक 88 ओवर खेल नौ विकेट के नुकसान पर 323 रन जोड़ लिए हैं। 

चंबा की ओर से बल्लेबाज सक्षम ठाकुर ने सर्वाधिक 76 रन और रोहित नारंग नाबाद 59 रन पर टिके हुए हैं। कांगड़ा के गेंदबाज अविकास ने सर्वाधिक चार, अपूर्व वालिया ने तीन और हर्ष जमवाल ने दो विकेट झटके। दोनों मैदानों पर दूसरे दिन का खेल शनिवार को जारी रहेगा।