करवाचौथ स्पेशल : नवविवाहित जोड़ों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विकास निगम ने खास पैकेज किया तैयार
हिमाचल प्रदेश में त्योहारी सीजन को लेकर हिमाचल पर्यटन विकास निगम सैलानियों को विशेष पैकेज दे रहा है। करवा चौथ पर निगम के होटलों में ठहरने वाले सैलानियों को 10 फीसदी स्पेशल डिस्काउंट.....
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-10-2021
हिमाचल प्रदेश में त्योहारी सीजन को लेकर हिमाचल पर्यटन विकास निगम सैलानियों को विशेष पैकेज दे रहा है। करवा चौथ पर निगम के होटलों में ठहरने वाले सैलानियों को 10 फीसदी स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा।
हालांकि इससे पहले 20 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, लेकिन 10 प्रतिशत के साथ कुल 30% डिस्काउंट निगम के होटलों में ठहरने पर मिलेगा, लेकिन सिर्फ करवा चौथ पर। प्रदेश में सैलानियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में और ज्यादा सैलानियों को लुभाने के लिए पर्यटन विकास निगम ऑफर दे रहा है।
करवा चौथ पर नवविवाहित जोड़ों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विकास निगम ने यह खास पैकेज तैयार किया है। जिसमें सुहागिनों को करवा चौथ का व्रत खोलने के लिए पूजा की थाली और सरगी दी जाएगी। पूजा की थाली में कुमकुम, डोरी, धूप, दीप, नारियल, मिठाई समेत वह तमाम सामग्री होगी, जो करवा चौथ का व्रत खोलने के लिए उपयोग में लाई जाती है।
हिमाचल पर्यटन विकास निगम 10% अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ सुहागिनों को पूजा की थाली भी देगा और सरगी भी भेंट की जाएगी यानी निगम के होटलों में ठहरने वाले लोगों के लिए घर की तरह प्रबंध किया जाएगा।
करवा चौथ का व्रत खोलने को लेकर महिलाओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। पूजा में किसी तरह की परेशानी न है, यह सब सुविधा पर्यटन विकास निगम अपने होटलों में दे रहा है। त्योहारी सीजन को लेकर कारोबार अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है।
कुल्लू, मनाली समेत शिमला के होटलों में सैलानियों की ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी पहुंच गई है। ऐसे में पर्यटन विकास निगम भी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर दे रहा है। होटलों में त्योहारी सीजन के दौरान ठहरने वालों को 20 फीसदी डिस्काउंट पहले ही दिया जा रहा है।